चंद्रपुरा (बोकारो)3 घंटे पहले
अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन।
चंद्रपुरा थाना में शनिवार को ऑटो चालक ने बिहार में तैनात जूनियर इंजीनियर को जख्मी हालत में डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के साथ क्या घटना हुई है, फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पर युवक का सामान गायब मिला है। वो बिहार से ट्रेन से चंद्रपुरा आया था। इधर, पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है। आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक के साथ छिनतई और मारपीट की घटना हुई है।
युवक की पहचान कथारा निवासी मुकेश कुमार (25) के रूप में की गई। मुकेश के पिता गोविंद यादव ने बताया कि वह बेगूसराय (बिहार) में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी करता था। शनिवार सुबह पटना-रांची एक्सप्रेस ट्रेन से चंद्रपुरा स्टेशन उतरा और कथारा जाने के लिए ऑटो बुक किया। इसके बाद मुकेश के जख्मी होने की सूचना मिली।
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच में जुट गई है। मुकेश के पिता ने बताया कि अहले सुबह 3.15 बजे अंतिम बार बेटे से बातचीत हुई। करीब दो घंटे के बाद बेटे के फोन पर कॉल करने पर ऑटो चालक ने उठाया और बताया कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा में वह भर्ती है। अस्पताल पहुंचने पर बेटे के मृत होने की सूचना मिली।