img

Kanpur: गंगा बैराज से नदी में कूदकर छात्रा ने दी जान, शव बरामद

img

कानपुर, 10 जून। नवाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित गंगा बैराज के पास शनिवार सुबह बीएएलएलबी की छात्रा ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से छात्रा के शव को खोज निकाला। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगर के गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा आठ निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा की 19 वर्षीय पुत्री अंजलि विश्वकर्मा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की छात्रा थी। कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर शनिवार सुबह अंजलि घर से निकली और गंगा बैराज पहुंची। यहां उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी। 

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर को तलाश में लगाया। गोताखोरों ने छात्रा का शव खोज निकाला। उधर, खबर मिलते ही छात्रा के परिवारीजन मौके पर आ गए। पुलिस ने शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने अब तक कोई लिखित जानकारी नहीं दी है। हालांकि मामले की जांच जारी है।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img