img

Kareena Kapoor ने अपने बच्चो को लेकर किया बड़ा खुलासा, शेयर किया ये… विडियो

img

बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) जो आये दिन सोशल मीडिया पर चर्चे में बनी रहती है करीना कपूर खान अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है। कभी अपने लुक्स से, तो कभी अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स को लेकर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। करीना कपूर खान पोस्ट से फैंस को चौंकाती रहती हैं।

Kareena Kapoor

आपको बता दे हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने एक और वीडियो शेयर किया। जिसमें वह ब्लैक टैंक टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं। बालों को उन्होंने खुला छोड़ा है और अपने क्लासिक मेकअप में शानदार लग रही हैं। और वह विडियो में
अपने बच्चों को ‘मॉन्सटर’ बताती हुईं दिख रही हैं। उनका यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वीकेंड प्लान बताते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में करीना ने कहा- ‘हैलो फ्रेंड्स, मेरे बच्चे पूरी तरह मॉन्सटर हैं। खास तौर पर तैमूर। लेकिन आज मैं उन्हें दिखाने जा रही हूं कि असली मॉन्सटर कौन है। इतना कहते हुए करीना इंस्टाग्राम का नया फिल्टर ऑन कर देती है, जो उन्हें एक मॉन्सटर की तरह दिखाता है।’

करीना (Kareena Kapoor) ने कहा- ‘होटल ट्रांस्लवेनिया, ट्रांसफॉर्मेनिया का ये कमाल का फिल्टर ट्राय कीजिए। मेरे परिवार को ये फ्रेंचाइजी बहुत पसंद है इसलिए अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देखना बिलकुल मत भूलिएगा।’

वीडियो को शेयर करते हुए करीना (Kareena Kapoor) ने कैप्शन में लिखा, ‘इस वीकेंड मेरा घर मॉन्सटर्स से भरा रहेगा। मैं अपना वीकेंड फिल्म होटल ट्रांस्लवेनिया देखते हुए बिताने जा रही हूं।’ आगे करीना ने फैंस से उनका वीकेंड प्लैन भी पूछते हुए लिखा, ‘आपका वीकेंड प्लैन क्या है ?’

 

Kareena Kapoor Khan की गोद में कुछ यूं दिखा छोटा बेटा जेह, देखें मालदीव की अनसीन फोटो

Instagram: महादेव’ की ‘पार्वती’ ने कराया अब तक सबसे बोल्ड फोटोशूट, लोगों के छुटे पसीने

Related News