कटरीना कैफ की शादी की खबरें इन दिनों इंटरनेट में धमाल मचाए हुए हैं। आपको बता दे कटरीना कैफ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है, शादी की खबरों के बीच कटरीना ने अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ की डेट का खुलासा किया है
इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल चल रही थी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई थी. वहीं, अब फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. फिल्म की स्टारकास्ट काफी दिलचस्प है इसलिए फिल्म को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता बनी हुई है फोन भूत’ अगले साल 15 जुलाई को रिलीज होगी. ‘फोन भूत’ रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट की तीसरी फिल्म है. इस फिल्म के पहले ‘तूफान’ और ‘गली बॉय’ रिलीज हुई है. फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आ रहे हैं.
दिलचस्प स्टार कास्ट
एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्मों को क्रिटिक्स ने भी पिछले कुछ सालों में काफी पसंद किया और साथ ही कार्मशियली भी ये फिल्में हिट हुई. ‘फोन भूत’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के एक्टर ईशान खट्टर धड़क, खाली पीली, धड़क, ए सूटेबल बॉय में नजर आ चुके हैं. उन्हें इन फिल्मों में काफी तारीफ मिली थी. वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी भी ‘गली बॉय’ और हालिया रिलीज फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आ चुके हैं. उन्हें भी काफी प्रॉमिसिंग एक्टर माना जा रहा है.