img

Kedarnath by-election : दूरस्थ क्षेत्रों की सात पोलिंग पार्टियां रवाना, जानिए

img

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए दूरस्थ क्षेत्र की सात पोलिंग पार्टियों को साेमवार काे ही अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार की देख-रेख में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को पारदर्शिता व कार्मिकों से निर्वाचन प्रक्रिया को आपसी समन्वय एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने को कहा।

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी केदारनाथ व उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में रवाना की गई हैं। शेष 166 पोलिंग पार्टियां मंगलवार काे अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि सबसे पैदल दूरी वाला मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार है, जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी छह किमी है। इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी, जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी पांच किमी है। 

राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलौंड एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यूंखी जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी चार किमी है और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जग्गी बगवान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडूला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणजेठी की सड़क मार्ग से पैदल दूरी तीन किमी है। इन सभी सात पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

निर्वाचन आयोग केसामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान पहुंचकर निर्वाचन कार्यों में तैनात कार्मिकों के पोस्टल बैलेट से मतदान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों का मतदान किया जाना जरूरी है। नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चौबे ने बताया कि निर्वाचन कार्यों में तैनात किए कार्मिकों में 52 ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व नाेडल अधिकारी कार्मिक डॉ. जीएस खाती एवं अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा,उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related News