img

कन्नौज में गरजे राहुल गांधी, कहा - यूपी में इंडिया गठबंधन का तूफान, BJP की होगी सबसे बड़ी हार

img

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों का उत्साह भी हिलोरें ले रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है। राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में 'इंडिया' गठबंधन का तूफान आ रहा है। इस बार यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री नहीं बनेंगे। ये बात मैं लिखकर देने को तैयार हूँ।

राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राहुल और अखिलेश यादव का उत्साह देखने लायक था। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ताबड़तोड़ हमले किये। उन्होंने कहा कि दस साल नरेंद्र मोदी ने अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन जब डर गए तो अपने दो मित्रों का नाम लिया और कहा कि आकर मुझे बचाओ। 'इंडिया' गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि वो सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते है। सवालिया लहजे में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है। मेरा आपसे सवाल है कि पीएम मोदी ने आपका कितना कर्ज माफ किया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 10 से 15 दिन में आप देखना कि आपको भटकाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन भटकना मत। हमारा मुद्दा भारत का संविधान है। इस किताब ने हम सभी को वोट देने का अधिकार दिया है। दलितों और पिछड़ो को अधिकार दिया है। मोदी सरकार दलित, पिछड़ो, किसानों और मजदूरों के लिए नहीं है।  

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान को रद्द करने का मन बना चुकी है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। संविधान ने ही हमे वोट से लेकर अन्य अधिकार दिए हैं। ये महात्मा गांधी और बाबा साहेब की देन है। 

Related News