
महाराष्ट्र।। पूरे राज्य में जहां पंचायत चुनाव चल रहा है, वहीं सांगली जनपद में एक भयानक घटना हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान एनसीपी के एक नेता की मौत हो गई। यह घटना मिराज तालुका के सोनी में हुई और मारे गए युवक का नाम अक्षय उर्फ आकाश माणिक नरुते (उम्र 22) है।
मिराज ग्रामीण पुलिस ने बताया है कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से गांव में बवाल मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, मिराज तालुका में सोनी ग्राम पंचायत का चुनाव इस समय चल रहा है। सोमवार रात करीब आकाश गांव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर रहा था। इसी दौरान आकाश को कुछ लोगों ने बुलाकर बाइक पर बिठा लिया। उसके बाद गांव से कुछ दूरी पर स्थित करौली मार्ग स्थित अंग्रेजी स्कूल के समीप धारदार हथियार से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी। देर रात तक जब आकाश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह इंग्लिश स्कूल के मैदान में खून से लथपथ पड़ा मिला।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मिराज ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को दर्ज किया। हाल ही में आकाश का गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी मारपीट को लेकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।