
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI से कार, होम या एजुकेशन लोन लिया है तो आपकी जेब पर सीधा असर पढ़ने वाला है। SBI ने आज से एमसीएलआर बढ़ाने का फैसला किया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने एमसीएलआर में 0.25 % की बढ़ोतरी कर अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बार फिर झटका दिया है।
SBI ने सभी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.25 % की बढ़ोतरी की है। इसका मतलब यह है कि ग्राहकों को कर्ज पर पहले के मुकाबले ज्यादा किस्त (एसबीआई ब्याज दर) चुकानी होगी। बैंक की MCLR में की गई बढ़ोतरी आज से प्रभावी होगी। यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पिछले सप्ताह रेपो दर में वृद्धि के बाद, भारतीय SBI ने भी ब्याज दरों में वृद्धि की है।
क्यो हो रही बढ़ोतरी
आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी कमेटी की दिसंबर में हुई बैठक में रेपो रेट में 0।35 % की बढ़ोतरी की गई थी। इस वृद्धि के साथ, रेपो दर अब 6।25 प्रतिशत हो गई है। रेपो रेट में यह लगातार पांचवीं बढ़ोतरी थी। मई 2022 में रेपो रेट में 0।40 % की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद जून, अगस्त और सितंबर में इसमें 0।50 % की बढ़ोतरी की गई थी। रिजर्व बैंक ने मई 2022 से रेट में 2।25 % की बढ़ोतरी की है।