Loss of 10 lakhs, MLA Belle will take up the matter in Vis for relief package | ‌10 लाख का नुकसान, विधायक बाेले- राहत पैकेज के लिए विस में उठाएंगे मामला

img

धनबादएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
घटनास्थल का जायजा लेते विधायक राज सिन्हा। - Dainik Bhaskar

घटनास्थल का जायजा लेते विधायक राज सिन्हा।

  • हादसा: हीरापुर हटिया में शुक्रवार की देर रात 13 दुकानें जल कर हो गई थीं राख

हीरापुर हटिया असुरक्षित हाे गई है। पिछले तीन साल में वहां अगलगी की दूसरी बड़ी घटना हुई है। शुक्रवार की देर रात एसडीओ आवास के सामने मेनराेड पर स्थित 13 फल-सब्जी की दुकानें जल गईं। अगलगी की घटना में 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

घटना की वजह स्पष्ट नहीं बताई जा रही है। हालांकि कुछ लाेग शार्ट सर्किट ताे कुछ नशेड़ियाें द्वारा आग लगाने की बात कर रहे हैं। इधर, शनिवार काे दुकान के संचालक मलवे की साफ-सफाई में जुटे रहे। शुक्रवार की रात लगभग 1:45 बजे आग लगने की घटना हुई थी।

दमकल गाड़ी 15 मिनट में पहुंची और 2 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। हटिया चैंबर अध्यक्ष मनाेरंजन सिंह ने बताया कि स्थानीय लाेगाें के प्रयास से अन्य दुकानें जलने से बच गईं। समय पर दमकल गाड़ियाें के पहुंच जाने से आग पर काबू पाया जा सका। जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा भी पीड़ित दुकानदारों से मिले और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इन दुकानदाराें की जली हैं दुकानें
नाम दुकान नुकसान
जगत भूषण वर्मा पत्तल-ग्लास 2.60 लाख
कृष्णा साव फल 80 हजार
संदीप कुमार फल 1.63 लाख
विनाेद साव नरियल 40 हजार
विकास कुमार पूजा सामग्री 1.20 लाख
रंजीत कुमार साव आदी-मिर्चा 50 हजार
उत्तम साव आदी-मिर्चा 50 हजार
दिलीप कुमार साव आलू-प्याज 1.40 लाख
राेशन कुमार साव नारियल 60 हजार
विनाेद कुमार साव नारियल 1 लाख
निर्मल साव आलू-प्याज 1 लाख
विनाेद साव सब्जी 40 हजार
अजय साव सब्जी 10 हजार
रंजीत साव आदी-मिर्चा 40 हजार

खबरें और भी हैं…
Related News