
कोटद्वार। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित बैजरो इलाके में एक युवक ने अचानक से नदी में छलांग दी है। इस घटना से नदी के किनारे मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहां के ढुलमोट सेराघाट गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका को घर से भगाने के लिए दिल्ली से अपने दोस्त के साथ पहुंचा प्रेमी (Love Story) गांव वालों के हत्थे चढ़ गया जिस पर उन लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। (Love Story)
इस बीच अपनी जान बचाने के लिए प्रेमी (Love Story) युवक पहले खाई में कूदा और फिर नयार नदी में छलांग लगा दी। इधर प्रेमी युवक के नदी में कूद जाने के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ आये दोस्त को भी खूब धुना। गनीमत रही कि नदी में कूदने बाद भी युवक की जान नहीं गई और ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। युवक को नदी से निकालने के बाद ग्रामीणों ने उसे बैजरो अस्पताल में एडमिट कराया, जहां अब उसका इलाज किया जा रहा है। (Love Story)
इस दौरान दो घंटों तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार लड़की के घरवाले प्रेमी (Love Story) संग उसकी शादी कराने के लिए राजी हो गए। बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन, लकड़ी के परिजन उसकी शादी किसी और जगह करा रहे थे। ऐसे में प्रेमी (Love Story) लड़का दिल्ली से अपने दोस्त के साथ प्लानिंग कर अपनी प्रेमिका को भगाने के लिए गांव पहुंचा था और तभी वह ग्रामीणोंके हत्थे चढ़ गया।