गोरखपुर. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतारी गुरु गोरखनाथ को आस्था की पहली खिचड़ी चढ़ाई। सीएम योगी के खिचड़ी चढ़ाने के बाद नाथ योगियों, साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ा कर पूजा अर्चना की। इसके साथ लोक आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने कर शुरूआत हो गई। लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने और मंगल कामना का का सिलसिला शुरू हो गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान बाबा गोरखनाथ को श्रद्धा की पवित्र खिचड़ी (Makar Sankranti) चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति का हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पावन पर्व है। बाबा गोरखनाथ को पवित्र खिचड़ी चढ़ाने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है।
जगत पिता सूर्य की उपासना से जुड़ा यह पर्व उत्तर हो या दक्षिण, पूर्व हो या पश्चिम, अलग अलग नाम और रूपों में मनाया जाता है। खासतौर पर इस मकर संक्रांति के पर्व से शुभ कार्यों को करने का शुभारंभ भी होता है। भगवान सूर्य उत्तरायण में आज से प्रवेश करते हैं। भगवान का यह उत्तरायण शुभ कार्यों को करने की प्रशस्ति भी मानी जाती है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पूजा अर्चना कर भगवान को खिचड़ी (Makar Sankranti) का प्रसाद चढ़ाया। बता दें आद देश भर में खिचड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है। हिंदु धर्म में इस त्यौहार की बहुत मान्यता है। देश भर में अलग-अलग रुपों में ये पर्व मनाया जाता है। दूर दूर से आए भक्तों का जत्था लगातार खिचड़ी चढ़ा रहे हैं।
वही, इससे पहले बीते शुक्रवार सीएम योगी दलित बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे। जहां उन्होने दलित कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घर भोजन किया। साथ ही सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर परिवार ने मुख्यमंत्री को बाबा साहेब अम्बेडकर तथा भगवान बुद्ध के चित्र के रूप में स्मृति चिन्ह दिया।
Instagram: महादेव’ की ‘पार्वती’ ने कराया अब तक सबसे बोल्ड फोटोशूट, लोगों के छुटे पसीने