img

जोशीमठ में बने इन भवनों को गिराएगा गृह मंत्रालय, आज पहुंचेगी टीम

img

केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम आज (10 जनवरी) उत्तराखंड के जनपद चमोली में भूगर्भीय उथल-पुथल से प्रभावित जोशीमठ का दौरा करेगी. इससे पहले जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया है।

Josimath

तो वहीं दूसरी तरफ चमोली के जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के अनुसार मंगलवार से केंद्रीय भवन IIT रुड़की की टीम की देखरेख में असुरक्षित भवनों को गिराने का कार्य शुरू किया जाएगा। एसडीआरएफकी सहायता से लोगों के सामान को दूसरे जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

ताजे जारी बुलेटिन के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र में टोटल 678 भवनों में दरारें आ गई हैं. सुरक्षा वजहों से अब तक कुल 81 परिवार अस्थायी रूप से विस्थापित हो चुके हैं। उधर, राजधानी देहरादून में सोमवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अफसरों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री निवास में भेंट की. इस दौरान जोशीमठ के हालात पर चर्चा हुई।

Related News