img

मोदी सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स (अप्रत्याशित लाभ कर) बढ़ा दिया है, जबकि डीजल के निर्यात पर टैक्स घटा दिया है। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो गई है।Pm modi

एक सरकारी लेटर में यह सूचना दी गई है। सरकारी पत्र के अनुसार, मोदी सरकार के स्वामित्व वाली ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी कम्पनियों के उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 9,500 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 10,200 रुपए प्रति टन कर दिया गया है। इसी तरह डीजल के निर्यात पर दर को 13 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 10.50 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है।

डीजल पर लगने वाले कर में 1.50 रुपए प्रति लीटर ‘रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस’ भी शामिल है। केंद्र ने विंडफॉल टैक्स के पाक्षिक संशोधन के अंतर्गत ये फेरदबल किया है।

आपको बता दें कि विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर सरकार लगाती है, जिन्हें किसी विशेष परिस्थितियों में बड़ा लाभ होता है। हालांकि, जेट ईंधन यानी एटीएफ के निर्यात कर में फिलहाल कोई फेरबदल नहीं किया गया है, जिसे एक नवंबर को बीती समीक्षा में 5 रुपए प्रति लीटर निर्धारित किया गया था।