सुकमा /बीजापुर. बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में सर्चिंग के दौरान डीआरजी,कोबरा टीम और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कुख्यात नक्सली सुधाकर को बीजापुर के पूवर्ती से पकड़ा है । पकड़े गए नक्सली का नाम सुधाकर उर्फ उंदाम है।पुलिस ने सुधाकर की गिरफ्तार पर आठ लाख रुपये का इनाम रखा था।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र मे 108 से ज्यादा स्थाई वारंट गिरफ्तार माओवादी सुधाकर के विरुद्ध लंबित है। गिरफ्तार नक्सली सुधाकर के विरुद्ध कार्रवाई उपरांत आज गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
बीजापुर पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी है कि जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् मंगलवार को डीआरजी बीजापुर, कोबरा 210 एवं थाना बासागुड़ा का बल गुण्डम, पूवर्ती की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान गुण्डम-पूवर्ती के मध्य जंगल से कुख्यात माओवादी डीव्हीसीएम सुधाकर ऊर्फ उण्डम ऊर्फ पीलू ऊर्फ लक्ष्मैया ऊर्फ मल्लेश ऊर्फ हिड़मा ऊर्फ किरण पिता उण्डम पाण्डू ऊर्फ भीमा उम्र करीबन 55 वर्ष निवासी राउतपारा गगनपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर को पकड़ा गया ।
पकड़ा गया माओवादी वर्ष 1996 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था एवं वर्ष 1996 से 2000 तक पीएलजीए सदस्य के रूप में संगठन में कार्य किया। वर्ष 2001 से 2005 तक मद्देड़ दलम कमाण्डर के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2006 से 2008 तक पश्चिम बस्तर डिवीजन में सप्लाई टीम का प्रमुख था। उक्त माओवादी वर्ष 1996 में थाना तारलागुड़ा में हुए माओवादी हमला में शामिल था । मद्देड़ एरिया कमेटी में दलम कमाण्डर के रूप में कार्य करते हुए हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, आगजनी, मारपीट, बलवा जैसे कई गंभीर अपराध में शामिल रहा है।
बीजापुर में गिरफ्तार कुख्यात माओवादी के विरूद्ध कुल 108 प्रकरणों में विभिन्न थानों में स्थाई वारंट लंबित है ।थाना मद्देड़ में 38, थाना बासागुड़ा में 27, थाना बीजापुर में 27, थाना उसूर में 14, थाना ईलमिड़ी में दो स्थाई वारंट लंबित हैं।