नई दिल्ली। अपने बोल्ड अंदाज़ और अति संवेदनशील फोटोज को लेकर निया शर्मा (Nia Sharma Insta) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल-मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) आये दिन अपनी बोल्ड बिकनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक तरफ जहां उनकी इस तरह की तस्वीरों को कुछ फैंस तो बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं तो वहीँ इन तस्वीरों के चलते कभी-कभी निया शर्मा (Nia Sharma) को बहुत ज्यादा ट्रोल भी किया जाता रहा है।
बीते दिनों निया शर्मा (Nia Sharma Insta) ने ऐसे कपड़े पहने जाने और बार-बार ‘स्लट शेम’ किये जाने को लेकर जवाब दिया। ‘स्लट शेमिंग’ के बारे में जवाब देते हुए निया शर्मा (Nia Sharma) थोड़ी भावुक हो गयी और उन्होंने कहा, “कपड़ों को लेकर मेरे बारे में कभी कुछ अच्छा बोला नहीं गया है, और मैं इस बात को स्वीकार करती हू। अटेंशन के लिए या खबरों में रहने के लिए मैं अपने कपड़े उतारती हूँ…”
निया शर्मा (Nia Sharma Insta) ने कहा, “…पता नहीं ये बातें कहां से आयी क्योंकि10 सालों से मैं अटेंशन ही ले रही हूँ।10 सालों से मैंने बहुत काम किया है और मैं बहुत मशहूर भी हुई हूँ। उन्हें ये समझने की जरूरत है कि मेरे कपड़े अटेंशन पाने का माध्यम नहीं हैं, और ना ही खबरों में रहने के लिए ये मेरा एजेंडा है। मुझे कुछ खास तरह से तैयार होना पसंद है।”
निया शर्मा (Nia Sharma Insta) का कहना है, “स्लट शेमिंग, नंगा बोलना, गंदा बोलना, मुझे नहीं पता एक समाज के तौर पर ये हमें कितना आगे ले जायेगा। एक देश के तौर पर हमें अब इसकी आदत हो जानी चाहिए। क्योंकि मैं तो नहीं बदलने वाली हू।” उन्होंने बताया, “वो मुझे कभी ‘स्लट’ तो कभी ‘नंगी’ बोलते हैं और इस तरह के अन्य अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। लोग मेरे पीठ पीछे इस बारे में बात करते हैं कि मैं कैसे कपड़े पहनती हूँ।”
निया शर्मा (Nia Sharma Insta) ने कहा कि पता नहीं लोगों के लिए इस बात को स्वीकार करना मुश्किल क्यों है कि मुझे एक खास तरह से तैयार होना अच्छा लगता है। गौरतलब है कि निया शर्मा (Nia Sharma) के इंटरव्यू की शार्ट वीडियो सोशल-मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में निया का गाना ‘दो घूंट’ रिलीज हुआ है जिसमें निया काफी ज्यादा बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं।