img

बीच सड़क ये काम करती दिखीं निया शर्मा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

img

मुंबई. कई धारावाहिकों और रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी निया शर्मा अक्सर अपनी बोल्डनेस के लिए चर्चा में रहती हैं। निया शर्मा जल्द ही फूंक ले गाने पर देसी अंदाज में ठुमके लगाते नजर आएंगी। ये सांग 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है। निया मुंबई में फिलहाल इसी गाने के प्रमोशन में बिजी हैं।

निया शर्मा तब सुर्खियों में आ गई वह सफेद रंग की ब्रा जैसी चोली और लहंगा पहनकर प्रमोशन के लिए निकलीं। निया का लहंगा इतना लम्बा था कि उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी और इसे हाथों से उठाकर चलना पड़ रहा था। निया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

निया शर्मा के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किये हैं। कई लोगों ने निया के हॉट लुक्स की तारीफ की है तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया है। किसी ने उन्हें स्टाइल की क्वीन कहा तो किसी ने ब्यूटी क्वीन लिखा। एक यूजर ने लिखा कि बीच सड़क पर इस तरह के कपड़े पहनने का क्या औचित्य है। कुछ यूजर्स ने निया की ड्रेस की च्वाइस पर भी कमेंट किया है। बता दें, निया ने टीवी पर अपना करियर स्टार प्लस के धारावाहिक काली- एक अग्निपरीक्षा से शुरू किया था।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img