नई दिल्ली। AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने BJP के साथ चुनाव आयोग को भी कठघरे में खड़ा किया है। आतिशी ने कहा कि चुनाव आयोग BJP का हथियार बन चुका है। तानाशाही सरकारों में विपक्षी पार्टियों को प्रचार करने से रोका जाता है, आज यही हुआ है। आतिशी ने कहा क चुनाव आयोग को BJP द्वारा रोज किया जा रहा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखता लेकिन, आप नेता सांस लेते हैं तो भी नोटिस आ जाते हैं।
दरअसल, आम आदमी पार्टी की थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग ने आपत्ति दर्ज की है। इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए AAP नेता आतिशी ने BJP पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि BJP द्वारा ED और CBI का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जाता है तो उसपर चुनाव आयोग को आपत्ति नहीं होती, लेकिन अगर हम इसे अपने गाने में लिख दें, तो चुनाव आयोग को आपत्ति होती है।
आतिशी कहा कि BJP तानाशाही करे वो सही है, उसके बारे में कोई प्रचार करे, वो गलत है। उन्होंने कहा कि AAP की थीम सॉन्ग में कहीं भी BJP का नाम नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग कहता है कि अगर आप तानाशाही शब्द का इस्तेमाल करती हैं तो आप सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
AAP नेता ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस का बैंक अकाउंट सील किया और अब आम आदमी पार्टी के सॉन्ग पर रोक लगाई है, इससे साफ़ है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। ऐसा न हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लोग लोकतंत्र की हत्याके रूप में याद करें। आतिशी ने सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग चाहता है कि ED और CBI का राजनैतिकरण सामने न आए।