गोरखपुर।। गोरखपुर पुलिस के विभिन्न थानों में 26 जघन्य मामले दर्ज हैं। अब इन मामलों के आरोपितों को पुलिस ने सजा दिलावाने का निर्णय कर लिया है। यही वजह है कि सम्बन्धित थाना मे एक दरोगा को मामले में प्रभावी पैरवी करने और गवाहों को कोर्ट तक सुरक्षित पहुंचा कर गवाही दिलवाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। ये गंभीर व जघन्य अपराध हत्या, लूट, दुष्कर्म, पशु तस्करी से जुड़े हैं।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर इसकी पुष्टि करते हुए कहते हैं कि आपरेशन कन्विक्शन के तहत जिले के चिह्नित माफिया व सनसनीखेज वारदात करने वाले बदमाशों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को जघन्य अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया है। इनको सजा दिलाने के लिए न्यायालय में पैरवी की जा रही है। सम्बन्धित थानों में इस दरोगा को प्रभावी पैरावी करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कुछ मुकदमों में गवाही पूरी हो चुकी है।
इन थानों में इतने जघन्य मामले
बेलीपार मे 04, गोला व गगहा में 03-03, कैंट, कोतवाली, शाहपुर और चौरीचौरा मे 02-02, गीडा, गोरखनाथ, बेलघाट, सिकरीगंज, उरुवा बाजार, बांसगांव, पीपीगंज, बड़हलगंज थानों में 01-01 मामले शामिल हैं।
DGP विजय कुमार ने शुरू किया है आपरेशन कन्विक्शन
दरअसल, डीजीपी व एडीजी जोन कार्यालय से जघन्य अपराधों के दर्ज मामलों की प्रतिदिन प्रगति देखी जा रही है। डीजीपी विजय कुमार ने आपरेशन कन्विक्शन शुरू किया है, जिसके तहत हर जिले में हुए जघन्य अपराध के 20 मुकदमे चिह्नित करने के आदेश दिये गये हैं। इन मुकदमों का विचारण फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगा। ऐसे ही श्रेणी में 26 मामले गोरखपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।