देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए NPS लागू कर दिया गया है। अब राज्य में NPS के खिलाफ कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि NPS कहीं से भी कार्मिकों के हित में नहीं है l NPS के विरोध में राज्य कर्मचारी नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के आह्वान पर एकजुट हो चुके हैं। मंगलवार को सभी कार्मिकों द्वारा अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर NPS और UPS की प्रतियाँ जलाकर प्रदर्शन किया गया।
राज्य कर्मचारी NPS और UPS के विरोध में आर-पार की लड़ाई के कूद में हैं। इस लड़ाई में अब राज्य के शिक्षक भी शामिल हो चुके हैं। मंगलवार को खटीमा के लगभग सभी सरकारी विद्यालयों एवं कई ऐडेड विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों में राणा प्रताप इंटर कॉलेज, आचार्य नरेंद्र आदि कॉलेजों के भुवन उप्रेती, राकेश राणा, राजेश जोशी, अरविंद गोस्वामी, छविराज, दिनेश बगोटी, नितिन टंडन, हिमांशु तिवारी, भोपाल रावत, मुकेश राणा, ताजवर खत्री, श्रीमती अर्चना गुप्ता, रीता दीपक, पुष्पा भट्ट, सारिका सक्सेना, कमला बिष्ट एवं हेमा भंडारी आदि प्रमुख लोग थे।