कानपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 दिसंबर को कानपुर के दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी निराला नगर रेलवे ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ कानपुर मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे, इसके साथ ही आईआईटी कानपुर के 54वे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री शामिल होंगे।
आईआईटी कानपुर के 54वे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में 3 प्रोफेसरों समेत 5 छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आईआईटी केंपस को एसपीजी ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। यहां आने जाने वाले हर एक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।