img

महाराष्ट्र में बिजली के रेट में इजाफे का खतरा मंडराने लगा है। महाराष्ट्र वीज ग्राहक संस्था ने करीबन 75 पैसे से 130 पैसे प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ने की आशंका जताई है।

electricity

संस्था की तरफ ले कहा गया है कि 10 % से 18 % महंगाई के झटके की संभावना है। बिजली कंपनियों की अकार्यक्षमता, अनियमितता, चोरी और भ्रष्टाचारी कामकाज के चलते राज्य के आम बिजली ग्राहकों को शिकार बनाने की साजिश रची गई है। बिजली उपभोक्ताओं व औद्योगिक संगठनों को इस दर इजाफे का पुरजोर विरोध करना चाहिए।

बिजली मुद्दों के जानकार व संगठन के अध्यक्ष प्रताप होगाडे के अनुसार “बहु-वर्षीय टैरिफ विनियम के अंतर्गत तीसरे साल में नवंबर के आखिर तक आयोग के समक्ष एक पुनरीक्षण याचिका दायर कर अंतर की मांग की जा सकती है। महावितरण कंपनी द्वारा एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर प्रदेश के छह राजस्व विभागवार सार्वजनिक रूप से सुनवाई की जाएगी।

तत्पश्चात, मार्च 2023 के अंत तक फैसला लिया जाएगा और उसी के मुताबिक नई दरें अप्रैल 2023 से अगले दो सालों के लिए लागू होंगी। इसका बिजली ग्राहकों पर गैर-जरुरी बोझ पड़ेगा। साथ ही अत्यधिक औद्योगिक बिजली टैरिफ औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए घातक समस्याएं पैदा करेगा।