उत्तर प्रदेश : गर्मी से 198 मौतों के बाद जागी सरकार, सीएम ने कहा - बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी से हालात बेकाबू हो गए हैं। भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों की जान जा रही है। शुक्रवार को लू और गर्मी से प्रदेश में 198 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में शनिवार को मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात 19 मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। शुक्रवार को कानपुर व मथुरा में 48.2 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश का सर्वाधिक गर्म नगर रहा। राजधानी लखनऊ में पारा 45.8 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी से हो रही मौतों से सरकार भी सतर्क हो गयी है।

प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पिछले एक सप्ताह से पारा 45 डिग्री से अधिक दर्ज हो रहा है। तेज धूप के साथ लू का भी प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी के चलते चुनाव ड्यूटी में लगे 18 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग शनिवार को अंतिम चरण का चुनाव कराने के लिए अपने गंतव्य जाने की तैयारी कर रहे थे।

इसी तरह मिर्जापुर में आठ होमगार्ड और एक सुरक्षाकर्मी, चंदौली में दो होमगार्ड,वाराणसी में भी तीन लोगों, सोनभद्र में तीन मतदान कर्मी और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हुई है। इसके अलावा रायबरेली में स्ट्रांग रूम में तैनात भदोही निवासी दरोगा ने दम तोड़ दिया। इसी तरह बुंदेलखंड और कानपुर समेत आसपास के जिलों में भीषण गर्मी से शुक्रवार को 47 लोगों की मौतके समाचार हैं। प्रयागराज और आसपास के जिलों में 45 लोगों की भी गर्मी से जान चली गई। अवध में गर्मी से 20 लोगों की मौत हो गई।

प्रचंड गर्मी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रातें भी गर्म हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश में कई इलाकों में बारिशऔर धूल भरी आंधी  के आसार हैं। इससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। गर्मी के कारण बच्चों में उल्टी और दस्त की समस्याएं आ रही हैं। अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है।

प्रदेश में गर्मी से हो रही मौतों के बीच अब सरकार की भी नींद खूकि है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आमजन, पशुधन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया है। अनावश्यक बिजली कटौती नहीं करने और खराब ट्राँफार्मरों की तुरंत ठीक कराने का भी निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने यूपीपीसीएल को अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करने को कहा है। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को सभी नगर निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था करने, सड़कों पर पानी का छिड़काव करने, सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान देने और अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में लू से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। 
 

Related News