img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की आनंदपुरी कॉलोनी में देर रात एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के एक खाली ग्लास (जिसे स्थानीय भाषा में 'खत्म खंबा' कहा गया) को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक 30 वर्षीय सेल्समैन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पड़ोसी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, माधवपुरम सेक्टर-3 के रहने वाले संजीव चौधरी एक शराब कंपनी में सेल्समैन के पद पर काम करते थे। वे वर्तमान में आनंदपुरी कॉलोनी स्थित अपनी ससुराल में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्हीं के ससुर का एक किराएदार, जिसका नाम शिवकुमार है और जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन है, भी पास में ही रहता था।

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे शिवकुमार संजीव चौधरी के घर पहुंचा। यहां उनका शराब के एक खाली ग्लास या बोतल को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते ये मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। गुस्से में आकर शिवकुमार ने कथित तौर पर एक पिस्टल निकाली और संजीव चौधरी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। संजीव को सीने और हाथ में कई गोलियां लगीं और वे वहीं गिर पड़े।

गोलीबारी की आवाज सुनकर परिवार के लोग तुरंत दौड़े। उन्होंने लहूलुहान संजीव को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अपोलो अस्पताल पहुंचने से पहले ही संजीव चौधरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल, हत्यारोपी शिवकुमार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, और उसे पकड़ने के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।