img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : सावन के पवित्र महीने का तीसरा सोमवार आने वाला है और इस दौरान भारी संख्या में शिव भक्त, जिन्हें कांवड़िये कहा जाता है, विभिन्न शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए सड़कों पर होते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रामपुर में खास इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने कई मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्ट करने का फैसला किया है, जो रविवार रात से प्रभावी होगा।

अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) संसार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रूट डायवर्जन रविवार की रात 8 बजे से तब तक लागू रहेगा, जब तक कि सभी कांवड़िये सकुशल शहर से गुजर नहीं जाते। यह व्यवस्था खास तौर पर उन सड़कों पर की गई है, जहाँ से कांवड़ यात्री ज्यादा संख्या में गुजरते हैं।

जानें कौन से रास्ते होंगे डायवर्ट और कहां मिलेगी छूट:

यातायात पुलिस ने सभी यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करें और सुरक्षा व सहूलियत के लिए सहयोग करें।

  • रुद्रपुर/किच्छा/हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहन: ये वाहन बरेली की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग 74 और 109 से मुड़कर सीधे बाईपास होकर अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।

  • बरेली/शाहजहांपुर की तरफ से बिलासपुर/काशीपुर/हल्द्वानी जाने वाले बड़े वाहन: इन सभी भारी वाहनों को रामपुर बाईपास के रास्ते भेजा जाएगा ताकि उन्हें शहर के अंदर प्रवेश न करना पड़े।

  • बरेली की तरफ से आकर काशीपुर/हल्द्वानी/रुद्रपुर जाने वाले छोटे वाहन: ये हल्के वाहन ज़ीरो पॉइंट से होते हुए शहर के अंदर किंग पुल और फिर न्यूगांव तिराहे से होते हुए सिविल लाइंस क्रासिंग तक जा सकेंगे और वहाँ से अपने रास्ते पर बढ़ेंगे।

  • दिल्ली/मुरादाबाद की तरफ से आने वाले वाहन (बरेली/शाहजहांपुर के लिए): नेशनल हाईवे-24 पर दिल्ली या मुरादाबाद से बरेली या शाहजहांपुर जाने वाले यातायात को पहले की तरह सामान्य रूप से चलाया जाएगा, इस पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

  • दिल्ली/मुरादाबाद की तरफ से बिलासपुर/काशीपुर/हल्द्वानी जाने वाले वाहन: इन्हें बाईपास चौराहे से मोड़कर रेलवे अंडरपास के पास सिविल लाइंस क्रॉसिंग से किंग पुल की ओर भेजा जाएगा और फिर वे न्यूगांव तिराहे की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

  • बरेली से मुरादाबाद/दिल्ली जाने वाले वाहन: बरेली से मुरादाबाद या दिल्ली को जाने वाला नेशनल हाईवे-24 भी पहले की तरह सामान्य चलता रहेगा, यहाँ कोई डायवर्जन नहीं होगा।