img

राजस्थान: 10वीं की छात्रा से स्कूल के प्रिंसिपल और 3 शिक्षकों ने किया गैंगरेप, वीडियो वायरल और फेल करने की दी धमकी

img

क्राइम डेस्क. राजस्थान से एक बेहद शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। यहां स्कूल के प्रिंसिपल और 3 शिक्षकों ने 10वीं में क्लास की छात्रा से गैंगरेप किया। इस दौरान दो महिला शिक्षकों ने इस घिनौने कृत्य का वीडियो भी बनाया। दंरिदों ने इस बारे में किसी को बताने या विरोध करने पर छात्रा को फेल करने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। यह पूरा मामला राजस्थान के अलवर जिले का है।

बताया जा रहा है, छात्रा के पिता पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हैं और उसकी मां मूक-बधिर हैं। जब पिता को पता चला उनकी बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया। पिता ने जब अपनी बेटी से इस संबंध में पूछा तो इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ। बेटी ने बताया उसके स्कूल के प्रिंसिपल और तीन शिक्षकों ने उसके साथ गैंगरेप किया तब उनके होश उड़ गये।

मामले का खुलासा होने के बाद पीड़िता ने अपने पिता के सहयोग से थाने में केस भी दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक इस छात्रा के अलावा तीन और छात्राओं ने भी इस स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है।

महिला टीचर बना रही थीं वीडियो

छात्रा ने बताया कि स्कूल की दो महिला टीचर्स ने उसे मुफ्त में ड्रेस, कॉपी और किताब देने के लालच के देकर एक टीचर के घर ले गईं। जहां स्कूल के प्रिंसिपल और दो अन्य टीचर पहले से शराब पी रहे थे। महिला टीचर ने उसके कपड़े उतरवाये फिर सभी चार पुरूष शिक्षकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान दोनों महिला टीचर वीडियो बनाती रही।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img