(राज्य में बढ़ेगी रेल कनेक्टिविटी)
मौजूदा समय में देहरादून से राजधानी दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो उत्तराखंड को जल्द एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल सकती है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अहमदाबाद से राजधानी दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने रेल मंत्री से उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही कई ट्रेनों के संचालन को लेकर आग्रह किया।
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा अहमदाबाद से काठगोदाम, टनकपुर से राजस्थान के लिए जल्द ही ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन ट्रेनों के संचालन के लिए मुख्यमंत्री धामी को आश्वासन दिया है। इससे पहले भी अप्रैल में सीएम धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों को जोड़ने के लिए देहरादून से टनकपुर के बीच जनशताब्दी सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही सीएम धामी ने दिल्ली-रामनगर के बीच शताब्दी एक्सप्रेस सेवा संचालित करने का भी आग्रह किया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री की मुलाकात को ऑफिशल एक्स (ट्विटर हैंडल) पर भी शेयर करते हुए लिखा- नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से भेंट कर प्रदेश में सुदृढ़ रेल कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री जी से लखनऊ से देहरादून के मध्य "वंदे भारत" एक्सप्रेस के संचालन एवं पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के दृष्टिगत बहुप्रतीक्षित टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन निर्माण की यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया। साथ ही अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने हेतु सीधी रेल सेवा शुरू करने, दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच का व जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का पुनः परिचालन करने एवं टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी तक नई रेल सेवा प्रारम्भ करने का अनुरोध किया। रेल सेवाओं के विस्तार से प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों के लिए यातायात सुगम होगा साथ ही पर्यटन प्रमुख राज्य होने के कारण प्रदेश की आर्थिकी भी सशक्त होगी। माननीय रेल मंत्री जी द्वारा सभी अनुरोधों पर दिये गये आश्वासन हेतु हार्दिक आभार।