img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : लोजपा की स्थापना 28 नवंबर 2000 को रामविलास पासवान ने की थी। इससे पहले, वर्ष 1983 में उन्होंने दलित सेना की नींव रखी थी। उनका मूल मंत्र था – “मैं उस घर में दिया जलाने आया हूं, जहां सदियों से अंधेरा है।” यही संकल्प उन्होंने पूरे जीवन निभाया।

रामविलास पासवान का निधन 2020 में हो गया। इसके बाद, 2021 में लोजपा दो हिस्सों में बंट गई। उस समय पार्टी के छह में से पांच सांसद उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस के साथ रहे। इनमें खगड़िया के तत्कालीन सांसद चौधरी महबूब अली कैसर भी शामिल थे। वहीं, सांसद चिराग पासवान अकेले रहे।

पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच विरासत की जंग

पार्टी बंटने के बाद लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) का गठन हुआ। लोजपा (रा) के अध्यक्ष बने चिराग पासवान, जबकि रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पशुपति कुमार पारस। तब से चाचा-भतीजे के बीच रामविलास पासवान की विरासत को लेकर टकराव जारी है, जिसमें कई बार चिराग पासवान ने अपनी ताकत दिखायी।

बीते 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पुण्यतिथि थी। इस मौके पर चिराग पासवान अपने परिवार और पार्टी के सांसदों के साथ उनके पैतृक गांव शहर बन्नी पहुंचे और पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लिया।

बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात

चिराग पासवान ने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर अपने पिता के सपनों को पूरा करने का संकल्प भी जताया।

लेकिन, 8 अक्टूबर को न तो पशुपति कुमार पारस आए और न ही उनकी पार्टी का कोई प्रतिनिधि। बताया जा रहा है कि पारस अपने पुत्र यशराज पासवान को अलौली विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं। यही कारण माना जा रहा है कि वे शहर बन्नी नहीं पहुंचे।

रालोजपा की ओर से भी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धेय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मनाई गई। इसमें रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रवण अग्रवाल ने कहा, “शहर बन्नी से पारस जी का अटूट रिश्ता है। चिराग पासवान पार्टी टूटने के बाद वहां आने लगे। उससे पहले कितनी बार वहां गए?”

इसी बीच, लोजपा (रा) के प्रदेश सचिव डॉ. पवन जायसवाल ने कहा कि रामविलास पासवान शोषितों और वंचितों की आवाज थे। उनकी विरासत को चिराग पासवान आगे बढ़ा रहे हैं।

रामविलास पासवान लोजपा चिराग पासवान पशुपति कुमार पारस रालोजपा पुण्यतिथि शहर बन्नी दलित राजनीति लोक जनशक्ति पार्टी सांसद विवाद राजनीतिक विरासत बिहार राजनीति पार्टी विभाजन चाचा-भतीजा झगड़ा सांसदों की प्रतिक्रिया चुनाव 2025 यशराज पासवान अलौली विधानसभा पटना राजनीति नेता श्रद्धांजलि सामाजिक न्याय दलित नेता बिहार चुनाव पारिवारिक राजनीति शोषितों की आवाज राजनीतिक संघर्ष बिहार के नेता पार्टी अध्यक्ष राजकुमारी देवी स्मृति शेष पैतृक गांव नेता मुलाकात राजनीतिक संकल्प विरासत की लड़ाई नेता-malyaarpan चुनावी रणनीति पार्टी समर्थन सांसद बयान नेता सभा नेता परिवार राजनीतिक समाचार राजनीति अपडेट पार्टी गठन नेता कार्यक्रम समाज सुधार जनता नेता लोक प्रतिनिधि नेता सम्मान बिहार समाचार नेता श्रद्धांजलि समारोह Ram Vilas Paswan LJP Chirag Paswan Pashupati Kumar Paras RLJP Death Anniversary Shahar Banni Dalit politics Lok Janshakti Party MP conflict political legacy Bihar Politics party split uncle-nephew feud MP reactions 2025 elections Yashraj Paswan Alauli constituency Patna politics leader tribute Social Justice Dalit leader Bihar elections family politics voice of oppressed Political Struggle Bihar leaders party president Rajkumari Devi memory tribute ancestral village leader meeting political pledge legacy battle leader garland Election Strategy party support MP statement leader gathering leader family Political News politics update party formation leader event social reform public leader leader honor Bihar News leader memorial ceremony