वाराणसी. भोजपुरी अभिनेता एवं बीजेपी सांसद रवि किशन आज वाराणसी पहुंचे। रवि किशन ने आज फिर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और यूपी में फिर से योगी सरकार बनने की बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा की भव्यता को दिखा दिया। आज इतनी भीड़ है कि प्रशासन भी सोच रहा कि नियंत्रित कैसे किया जाए। एक शिवभक्त दूसरे शिवभक्त PM का आभार जताता है। बता दें, रवि किशन पत्नी और बिटिया संग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भोजपुरी अभिनेता एवं बीजेपी सांसद रवि किशन ने कई मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी। बीजेपी से ब्राह्मण की नाराजगी को सिरे से खारिज करते हुए कहा की प्रदेश सरकार सबके हित में फैसले ले रही है। रवि किशन ने काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य बताते हुए कहा पीएम मोदी और सीएम योगी ने सपना साकार किया।
रवि किशन ने कहा कि कुछ लोग बाबा विश्वनाथ धाम, एम्स, फ्री वैक्सीन के बारे में गलत बोलते हैं। सच यही है कि ये सुविधाएं पहले कभी नहीं मिली। हमारा देश सोने की चिड़िया बनेगा। पूज्य महराज को दोबारा CM बनाना है। हमने बाबा विश्वनाथ से आज ही मांगा है। रामराज्य वाले इस प्रदेश का नुकसान होने नहीं देंगे। रवि किशन ने सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा उन लोगों के भरोसे तो देश के कई फैसले गलत हैं, लेकिन जनता सब जानती है कि कौन सही कौन गलत है।