img

बिकनी में अनिल कपूर की बेटी Rhea Kapoor Insta पर शेयर की ये तस्वीर, वायरल | Rhea Kapoor Share Pic From Maldives Goes Viral On Social Media

img

 

रिया कपूर ने Insta पर पोस्ट की तस्वीर

रिया कपूर ने सोमवार को अपने सोशल-मीडिया एकाउंट Instagram से एक तस्वीर साझा (Rhea Kapoor Insta) की है। तस्वीर में वह पूल में बिलकुल रिलेक्स मूड में नजर आ रही हैं। उनके पति करण बूलानी दूर खड़े नजर आ रहे हैं। रिया कपूर ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, बच्चों को तो नानी के घर पर छोड़ दिया है।

Insta पर फोटो खूब हो रही वायरल 

रिया कपूर (Rhea Kapoor Insta) ने पूल की तस्वीर के साथ जो ‘कैप्शन’ में जो बच्चों को घर छोड़ने की बात लिखी है, उसको लेकर उनके कई फैंस ने उनसे सवाल किया है कि ये क्या मामला हैं। वहीं दूर खड़े उनके पति बलूनी को लेकर भी कई लोगों ने फनी कमैंट्स किये हैं। वहीं बहुत सोशल =-मीडिया यूजर्स ने उनकी फिटनेस की तारीफ भी की है और शादी के लिए मुबारकबाद भी दी है। इस तस्वीर पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके हैं और काफी लोग फोटो पर कमेंट भी कर चुके हैं।

पिछले महीने रिया ने की थी शादी

रिया कपूर और करण बूलानी ने लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले महीने यानी 14 अगस्त को मुंबई में शादी कर ली थी। शादी में उनके करीबी दोस्त और सिर्फ परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। हालांकि बाद में अनिल कपूर ने शादी को लेकर रिसेप्शन पार्टी दी थी, जिसमें फिल्म जगत के काफी लोग जुटे थे। शादी के करीब 20 दिन बाद, दो दिन पहले रिया और करण हनीमून के लिये गये हैं। हालाँकि दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था लेकिन तब ये पता नहीं था कि दोनों कहां जा रहे हैं। तस्वीरें सामने आने के बाद अब पता चला है कि ये कपल मालदीव में है। (Rhea Kapoor Insta)

Related News