_1162288445.jpg)
हरिद्वार।एआरटीओ कार्यालय में मारपीट किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एआरटीओ रत्नाकर सिंह, एसआई प्रवर्तन मुकेश वर्मा के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना कल की है। घटनास्थल भी एआरटीओ कार्यालय परिसर का ही बताया जा रहा है।
इस वीडियो में एआरटीओ रत्नाकर सिंह जहां मार पिटाई और गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं वही कई अन्य पुलिसकर्मी भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। एआरटीओ रत्नाकर सिंह और एसआई मुकेश वर्मा के बीच किस बात पर झगड़ा हुआ और हालात मारपीट तक क्यों पहुंची, यह अभी पता नहीं चला पाया है। मुकेश वर्मा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भी हैं।
इस विषय पर हरिद्वार के जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है। वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है। आखिर क्यों इस तरह की स्थिति एआरटीओ परिसर में बनी और यह कब का वीडियो है। इन सब पहलुओं की जांच हो रही है। हरिद्वार के एडीएम को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।