लखनऊ। दिनों दिन गिरती प्रधानमंत्री मोदी की भाषा बीजेपी की हार की गारंटी है। मोदी जितना ज़्यादा झूठ बोलेंगे बीजेपी उतनी ज़्यादा सीटें हारेगी। 4 जून को देश की सद्भावना और अर्थव्यवस्था राहुल गांधी के नेतृत्व में फिर से पटरी पर लौट आएगी। वहीं झूठों के सरदार उस दिन देश छोड़कर भागने की भी कोशिश करेंगे, जिसे सफल नहीं होने देना है। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि तानाशाह हारने के डर से भेष बदल कर देश छोड़कर भाग जाते हैं।
शाहनवाज़ आलम ने बयान जारी कर कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने मीडिया के ज़रिए चार सौ सीटें जीतने का नारा देकर जनता पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन तीसरे चरण के चुनाव आते-आते जनता ने बीजेपी के इस पैतरे की हवा निकाल दी है। अब भाजपाई खेमा भी डेढ़ सौ सीटें नहीं जोड़ पा रहा है।
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के झण्डे लगे घरों की छतों से जिस तरह फतेहपुर सीकरी में रोड शो के दौरान प्रियंका गाँधी पर महिलाओं ने फूल बरसाए, उससे स्पष्ट है कि आधी आबादी पूरी तरह कांग्रेस के साथ है और वो ऐसी सरकार चाहती हैं जो भाषण के बजाए राशन देना जानती हो।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के वोटरों में 2014 और 2019 में मोदी को वोट देने की आत्मा ग्लानि भी दिख रही है और वो अब कांग्रेस को वोट देकर प्रायश्चित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह गांवों में अब अंध भक्त नहीं मिल रहे हैं। युवाओं और महिलाओं में बेरोजगारी और महंगाई पर बीजेपी सरकार के खिलाफ़ गुस्सा है। वहीं बसपा के कोर वोटर समझे जाने वाले तबकों में भी राहुल और प्रियंका गाँधी के पक्ष में अभूतपूर्व जनसमर्थन बताता है कि इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।