नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सूबे के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिसमे अब तक दस लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस आतंकी हमले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। दरअसल, आतंकियों ने ये हमला ऐसे वक्त पर किया, जब दिल्ली में नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ ले रहे थे।
उल्लेखनीय है कि रविवार शाम जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्रियों से भरी बस पर घात लगाकर हमला किया। आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई, जिससे बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस एक खाई में जा गिरी। इसके बाद भी आतंकी बस पर गोलियां दागते रहे।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। उसके बाद घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। इस हमले में अबतक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 33 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए बहुआयामी अभियान शुरू किया गया है।
इस आतंकी हमले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सरकार से पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा देने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का जानबूझकर किया गया अपमान है। खरगे ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि जब बीजेपी नेता शपथ ले रहे थे और सत्ता के जश्न में चूर थे, उसी समय कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ। क्या इस बार कोई सर्जिकल स्ट्राइक इस पर होगी ? इसी तरह शिवसेना नेता संजय राउत ने जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा किट जब ये शपथ ले रहे थे तब कश्मीर में 10 लोग मारे गए। उन्हें जम्मू कश्मीर और मणिपुर की चिंता नहीं है।