img

Uttarakhand में भारी बारिश के चलते 14 से 15 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल एवं आगनबाड़ी केंन्द्र

img

देहरादून।। राज्य आपातकालीन केन्द्र की सूचनानुसार अतिवृष्टि को देखते हुए 14-15 जुलाई को समस्त विद्यालयों और आगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उप सचिव अजीत सिंह ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं घटित हो रही हैं।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना को देखते हुए आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन की ओर से 14-15 जुलाई को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों, सभी शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है। इस आदेश की जानकारी संबंधित विभागों को भी दे दी गई है।

Related News