
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गया: केंद्रीय मंत्री और गया के सांसद जीतन राम मांझी ने टनकुप्पा स्टेशन पर हावड़ा-देरादून एक्सप्रेस के ठहराव के मौके पर आयोजित जनसभा में कहा,
"मैं सांसद इसलिए बना हूं ताकि आपकी सेवा कर सकूं। आपकी हर समस्या को हल करना मेरा कर्तव्य है। मेरा दरवाजा हर वक्त जनता के लिए खुला है। मुझे जितना मौका मिलेगा, मैं उतनी ही लगन से आपकी सेवा करूंगा।"
उन्होंने बताया कि हावड़ा-देरादून ट्रेन का टनकुप्पा स्टेशन पर ठहराव लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। उन्होंने खुद यह मांग रेल मंत्री तक पहुंचाई और छह साल बाद यह ठहराव आखिरकार पूरा हो पाया।
जल्द पूरी होंगी ये सुविधाएं:
मांझी ने आगे कहा कि जनता की ओर से रखी गई कुछ अन्य जरूरी मांगों पर भी तेजी से काम होगा, जैसे—
टनकुप्पा स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर
उंचे प्लेटफॉर्म का निर्माण
यात्री विश्राम गृह की सुविधा
जियनबीघा में अंडरपास
बंधुआ रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज
टनकुप्पा में राजगीर-कोडरमा एक्सप्रेस का ठहराव
सांसद ने भरोसा दिया कि इन सभी सुविधाओं को जल्द मंजूरी मिलकर कार्य शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि गुरपा पर्यटन स्थल पर जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव भी जल्द शुरू कराया जाएगा और नारायणपुर बांध का निर्माण कार्य 8.5 करोड़ रुपये की लागत से जल्द प्रारंभ होगा। रेलवे द्वारा अंडरपास की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
कार्यक्रम का समापन:
इस मौके पर सांसद जीतन राम मांझी, बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी और डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदलाल मांझी सहित नारायण मांझी, विनोद सिंह, विजय यादव, झलक सिंह, दिलीप सिंह, मोहम्मद रिजवान, विकास रंजन दफ्तुआर और राजकुमार साव ने मंच से सांसद का आभार प्रकट किया।