सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर शहनाज गिल ने शेयर किया दिल छू लेने वाला संदेश

img

दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की आज 42वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस स्पेशल मौके पर जहां एक्टर के फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ ही उन्होंने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा है।

Shahnaz Gill

अभिनेत्री शहनाज गिल ने रात को 12 बजे सिद्धार्थ की एक तस्वीर शेयर की और उसपर लिखा, ‘मैं तुमसे फिर मिलूंगी…’ इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट हार्ट इमोजी पर शेयर किया और लिखा 12:12 मतलब 12 तारीख और बारहवां महीना।’

इसके अलावा शहनाज गिल ने एक केक भी भी फोटो पोस्ट की जिसपर लिखा था 12:12। इसके साथ साथ शहनाज ने सिद्धार्थ की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें से एक तस्वीर में सिद्धार्थ और शहनाज एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और शहनाज अपनी रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं।सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही है। वहीं यूजर्स शहनाज की हिम्मत भी बढ़ा रहे हैं।

Related News