(धार्मिक यात्रा)
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बाबा केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं । यहां पर राहुल गांधी बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। राहुल गांधी का यह निजी और धार्मिक दौरा है। राहुल गांधी आज दोपहर करीब 12 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से देहरादून हेलीपेड से उड़कर 1 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड पहुंचने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस दौरे के दौरान कोई भी उनसे मिलने न आए क्योंकि यह उनका निजी दौरा है।
बता दें कि राहुल इससे पहले साल 2015 में केदारनाथ धाम पहुंचे थे। 8 साल बाद राहुल गांधी दूसरी बार केदारनाथ में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। राहुल का ये दौरा धार्मिक बताया जा रहा है। पहली बार जब राहुल गांधी केदारनाथ आए थे तब वो पैदल रास्ते से केदारनाथ पहुंचे थे। मध्यप्रदेश के कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी केदारनाथ दर्शन के लिए धाम में मौजूद होंगे।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी की यात्रा के संबंध में एक्स पर सूचना साझा की। उन्होंने कहा, राहुल गांधी बाबा केदार के दर्शन करने उत्तराखंड आ रहे हैं। यह उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है