img

छात्र-नौजवान PDA जागरुकता अभियान संगोष्ठी संपन्न

img

सिध्दार्थनगर। समाजवादी छात्र सभा द्वारा शुरू किये गए छात्र नौजवान PDA जागरुकता अभियान जारी है। अभियान के क्रम में शनिवार को स्थानीय बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज नौगढ़ में 'वर्तमान राजनीति में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की भूमिका' विषयक संगोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी की  अध्यक्षता छात्र सभा के जिला अध्यक्ष विष्णु उमर ने की। संगोष्ठी को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि सरकार ने कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप वितरण जैसी समाजवादी पार्टी की स्कीमो को बंद कर के छात्र छात्राओं के साथ अन्याय किया है। 

खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि मौजूदा सरकार छात्रों और नौजवानों के हक को छीन रही है। सरकार छात्रों-नौजवानों को नौकरी व रोजगार नहीं देना चाहती है। लगातार पेपर लीक की घटनाओं से प्रतियोगी छात्र हताश,निराश और परेशान हो चुके है।

संगोष्ठी को मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा मशाल, यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष जय प्रताप यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष मो. हारुन, युजनसभ के जिला अध्यक्ष राम सेवक लोधी, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अखिलेश मौर्या,  प्रदेश सचिवगण मो जफर तथा राज कुमार यादव, राम स्वरूप पांडेय, नागेश्वर मिश्रा उर्फ गोलू, अजय उपाध्याय सहित अन्य ने भी सम्बोधित किया।

संगोष्ठी में मुख्य रूप से सबरीन, नाजिया, विशाल यादव, अवधेश यादव, रिया भारती, अभिषेक राव, सुनीता विषकर्मा, ममता देवी  प्रीति यादव, खुशी, अवधेश, कुलदीप कुमार, मो आरिफ दीक्षा मिश्रा के साथ_साथ छात्र, छात्राओं, युवा संगठनों के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रहीं है। 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img