बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और डांसर सनी लियोनी अपनी ख़ूबसूरती और डांस की बदौलत फैंस के दिलों पर राज करती हैं। इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्मों में आइटम सांग कर चुकीं सनी लियोनी की गिनती आज बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस में होती है। सनी के फैंस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी संख्या में हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे साड़ी पहनकर अपने पति के साथ बास्केट बॉल खेलती हुईं नजर आ रही हैं।
बता दें कि सनी लियोन एक सोशल मीडिया लवर हैं और अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद वे अक्सर इस पर एक्टिव रहती हैं। सनी लियोन फैन्स के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे रेड कलर की साड़ी पहन कर पति डेनियल वेबर के साथ बास्केट बॉस खेल रही हैं।
View this post on Instagram
सनी लियोना का ये वीडियो शाहरुख खान की हिट फिल्म कुछ कुछ होता है के राहुल और अंजली की याद दिलाता है जिसमें शाहरुख खान और काजोल बास्केट बॉल खेल रहे थे। सनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक छोटा सा कैप्शन भी लिखा है-‘अपने बेस्ट फ्रेंड को टैग करें, सनी लियोनी।’