जन्मदिवस पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का टीजर हुआ रिलीज, किंग खान के फैंस को मिला सरप्राइज

img

(फिल्म का लुक जारी)

 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का साल 2023 बहुत ही अच्छा रहा। किंग खान की पठान और जवान फिल्म ब्लॉकबस्टर पर सुपरहिट हुई। आज शाहरुख खान अपना 58वां जन्मदिवस बना रहे हैं। इस मौके पर शाहरुख की अपकमिंग फिल्म डंकी का 'ड्रॉप 1' (टीजर) आउट कर दिया गया है। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म का वीडियो शेयर कर शाहरुख के फैंस को सरप्राइज दिया है। 'ड्रॉप 1' में फिल्म के सभी प्राइमरी कैरेक्टर्स को दिखाया गया है। शाहरुख खान के जन्मदिन पर राजकुमार हिरानी ने सुपरस्टार के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। 

फिल्म का पहला लुक 'डंकी ड्रॉप 1' आज शाहरुख के जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया। पहली बार शाहरुख खान और राजू हिरानी के बीच कोलब्रेशन देखने को मिल रहा है। बता दें कि आज की जेनेरशन के दो सबसे पसंदीदा नामों में से एक शाहरुख और राजू हिरानी के बीच एक खूबसूरत कोलब्रेशन के लिए वो साथ आये हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमा की मिठास और पुरानी यादों को वापस लाना और पुरानी यादों को ताजा करने का लक्ष्य रखती है। 

फिल्म में शाहरुख हार्डी बने हैं और अपने दोस्तों को इंग्लैंड पहुंचाना चाहते थे। एक मिनट 47 सेकेंड के वीडियो में ढेर सारी कॉमेडी और पंच है, लेकिन शुरुआत में कुछ ऐसा भी दिखाया गया है, जिसे देख आप डर जाएंगे। सामने आए वीडियो में चार दोस्तों की कहानी दिखाई जा रही, जिन्हें विदेश जाना है। डंकी ड्रॉप 1 उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली अनोखी लेकिन जीवन बदल देने वाली यात्रा की झलक दिखाता है। वीडियो में आपको बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान सहित कई और रंगीन किरदारों की झलक देखने को मिल रही है। 

राजकुमार हिरानी ने मुन्नाभाई एमबीबीएस, संजू, 3 इडियट्स जैसी फ़िल्में बनाई हैं। शाहरुख खान  ने सोशल मीडिया पर डंकी का पहला टीज़र शेयर करते हुए लिखा, 'एक सिंपल सी कहानी और काफी रियल लोग अपने सपने और इच्छाएं पूरी करने की कोशिश में लगे हैं। दोस्ती, प्यार और साथ की कहानी। एक रिश्ते की कहानी जिसे हम घर कहते हैं। एक प्यारी सी कहानी प्यारी से स्टोरीटेलर की। इस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। और मुझे उम्मीद है आप सभी मेरे साथ जुड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान की 'डंकी' एक कॉमेडी ड्रामा है। 

कहानी 'डंकी फ्लाइट' नाम के अवैध इमिग्रेशन की टेक्निक पर बेस्ड है। इसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है, जिन्होंने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ स्क्रीनप्ले लिखा है। डंकी की शूटिंग मुंबई, कश्मीर, लंदन बुडापेस्ट, जेद्दा और नेओम में हुई है। साउंडट्रैक को प्रीतम ने कंपोज किया है। ये फिल्म क्र‍िसमस के मौके पर विदेश में 21 दिसंबर और इंडिया में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि शाहरुख खान के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। किंग खान आज 58 साल के हो गए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी वो रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमबैक किया, जिसे हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया। जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 2196 करोड़ का कलेक्शन किया। शाहरुख की नेटवर्थ में 1300 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, अब वो 6411 करोड़ के मालिक हैं। दुनिया के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे पायदान पर उनका नाम है। कमाई के मामले में उन्होंने टॉम क्रूज, जैकी चैन और आर्नोल्ड श्वाजनेगर को भी पीछे छोड़ दिया है।

Related News