नाबालिग बेटे को स्कूटी देना पड़ा महंगा, कटा 25000 का चालान, गाड़ी भी पुलिस ने की सीज!

img

अल्मोड़ा। अगर आपके बच्चे की उम्र 18 साल से कम है और अपनी उसे किसी गाड़ी की चाभी दे रखी है तो तुरंत उससे वापस ले लीजिये। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो ये आपके लिए बेहद महंगा साबित होगा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक पेरेंट्स को अपनी नाबालिग बच्चे को वाहन चलाने की परमिशन देना भारी पड़ गया। इंटरसेप्टर टीम ने नाबालिग को स्कूटी चलाते हुए पकड़ लिया और अभिभावक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 25,000 रुपये का चालान कर दिया। साथ ही स्कूटी को भी सीज कर दिया गया।

अल्मोड़ा पुलिस का कहना है कि इंटरसेप्टर टीम वाहन टैक्सी स्टैंड तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक बिना नंबर की स्कूटी को रोका गया। बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। आधार कार्ड के अनुसार चालक की उम्र 14 साल 6 महीने थी। नाबलिग को स्कूटी चलाता देख इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने उसके पिता को मौके पर बुलाया और नाबालिग को उनके सुपुर्द किया।

इसके बाद इंटरसेप्टर टीम ने नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 25,000 रुपये का चालान कर स्कूटी को सीज करने की कार्रवाई कर दी। साथ ही नाबालिग के पिता को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।

Related News