img

LG को पछाड़ ये कंपनी बनी दुनिया की नंबर-1 स्मार्ट टीवी ब्रांड

img

LG को पछाड़ दुनिया की नंबर-1 स्मार्ट टीवी ब्रांड बनी Samsung कंपनी इस साल 2021 की तीसरी तिमाही में LG स्मार्ट टीवी ब्रांड ग्लोबली पीछे छूट गया है। जबकि इसी दौरान Samsung दुनिया का नंबर-1 स्मार्ट टीवी ब्रांड बनकर उभरा है। Samsung का साल 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान ग्लोबली कुल मार्केट शेयर करीब 30.2 फीसदी रहा है। जबकि इसी दौरान LG का मार्केट शेयर करीब 18.4 फीसदी था।

अगर दोनों स्मार्ट टीवी ब्रांड की बात करें, तो Samsung और LG का दुनियाभर के आधे से ज्यादा स्मार्ट टीवी मार्केट शेयर पर कब्जा है। इन दोनों ब्रांड का कुल मार्केट शेयर तीसरी तिमाही में करीब 49 फीसदी था। रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही में Samsung Electronics की तरफ से कुल 3 करोड़ स्मार्ट टीवी की बिक्री की गयी है. जबकि LG की ओर से 64 लाख यूनिट टीवी सेट की बिक्री हुई है।

बता दें कि Samsung Electronics लगातार 16 सालों से स्मार्ट टीवी की दुनिया का बेताज बादशाह बना है। पिछले 16 सालों से Samsung को ग्लोबली स्मार्ट टीवी मार्केट में पीछे नहीं छोड़ पाया है। इसका मार्केट शेयर करीब 30.2% रहा है। जबकि स्मार्ट टीवी यूनिट सेल में करीब 20.5 फीसीद की हिस्सेदारी रही है। Samsung के पास प्रीमियम टीवी लाइनअप में Neo QLED TV और Lifestyle TV ब्रांड मौजूद हैं।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img