img

भारतीय पीएम मोदी को ई-मेल से धमकी देने के आरोप में गुजरात ATS ने शनिवार रात यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़ चुके अमन सक्सेना को अरेस्ट किया है। इस मामले में गुजरात की एक लड़की और अन्य लड़के का नाम भी सामने आया है। गुजरात ATS को इनकी भी तलाश है। देररात तक पूछताछ करने के बाद गुजरात ATS अमन को अपने साथ ले गई।

pm modi

बदायूं पुलिस के अनुसार रात्रि लगभग दस बजे गुजरात ATS के इंस्पेक्टर वीएन बघेला टीम के साथ सिविल लाइन थाना पहुंचे। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से आदर्शनगर में अमन सक्सेना को अरेस्ट किया गया। पुलिस के मुताबिक काफी दिन पहले पीएम ऑफिस की आईडी पर ई-मेल कर पीएम मोदी को धमकी दी गई थी।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि अमन सक्सेना कुछ वक्त पहले बरेली के राजर्षि कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था लेकिन, अधूरी छोड़ दी। पीएम को किस उद्देश्य से धमकी दी गई, इसकी पूछताछ की जा रही है। अन्य दोनों आरोपितों के बारे में गुजरात ATS के इंस्पेक्टर वीएल बघेला ने कोई जानकारी शेयर नहीं किया।