बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का आज 48वां जन्मदिन हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उनको सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दे रहे है। आपको बता दे ऋतिक ने अपने बर्थडे पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने जन्मदिन पर अपनी फिल्म विक्रम वेधा से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फिल्म विक्रम वेधा से जुड़े अपने फर्स्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का जन्म मुंबई में हुआ था। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) है जो कि बॉलीवुड के एक बड़े और मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मां का नाम पिंकी रोशन है और उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम सुनैना है।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Naa… Pyaar Hai) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो कि साल 2000 में रिलीज हुई थी, जो कि उस साल की हिट फिल्मों में शामिल थी। इसी फिल्म से ऋतिक रोशन अपने अभिनेय से छा गए थे और इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमिशा पटेल नजर (Ameesha Patel) आई थी और इस फिल्म को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने ही प्रोड्यूस किया था। अपनी पहली फिल्म से ऋतिक रोशम ने लाखों लड़कियो के दिलों पर राज किया था। अपनी पर्सनालिटी से उन्होंने दीवाना बनाया था, जिसेक बाद उन्हे 30 हजार से ज्यादा शादी के प्रोपजल आए थे लेकिन ऋतिक रोशन ने अपना दिल सुजैन खान (Sussanne Khan) खान पर हारा था.
फिल्मों के साथ-साथ ऋतिक रोशन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहें। एक्टर ऋतिक रोशन ने सुजैन खान (Sussanne Khan) के साथ साल 2000 में शादी की थी जिसके बाद इनके दो बेटे हुए लेकिन किसी वजह से 2014 में दोनों का तलाक हो गया और अलग होने के लिए सुजैन खान ने ऋतिक रोशन से 400 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन ऋतिक रोशन 380 करोड़ रुपए भुगतान करने के लिए ही सहमत हुए थे। ये उस वक्त का सबसा महंगा तलाक था। इसके बाद ऋतिक रोशन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan),बार्बरा मोरी (Barbara Mori) शामिल थी।