Trainee Officers came to Barwani : मसूरी से फील्ड अध्ययन के लिए बड़वानी आए 14 प्रशिक्षु अधिकारी, कलेक्टर ने दी अहम जानकारी, जानें

img

बड़वानी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के 98वें फाउंडेशन कोर्स के 14 प्रशिक्षु अधिकारी फील्ड अध्ययन और अनुसंधान कार्यक्रम के लिए जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के लिए आए हैं। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न गतिविधियों सहित शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षु अधिकारी आगामी 02 सितम्बर तक ग्रामों का भ्रमण करेंगे तथा ग्रामों में ही निवासरत रहते हुए अपने अध्ययन को पूर्ण करेंगे।

रविवार को कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने कलेक्टर कार्यालय में उक्त सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक लेकर जानकारी दी कि किस शासकीय विभाग में कौन-कौन से कार्य होते है। इस दौरान कलेक्टर ने विभागीय जानकारी के साथ-साथ बड़वानी जिले के परिचय देते हुए यहां की जनजातीय संस्कृति के बारे में भी बताया। प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बड़वानी जिले की पृष्ठभूमि के अलावा आकांक्षी जिला बड़वानी के बारे में बताते हुए आकांक्षी जिले सूचकांक के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का भी उत्तर दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर केके मालवीय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं प्रशिक्षु अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related News