मुंबई. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में मंत्री एवं शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से करने पर सियासत तेज हो गई। शिवसेना नेता के इस बयान पर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा ऐसी बातें कोई सामान्य लोग बोले तो समझ आता है लेकिन अगर संसद के सदस्य ऐसा बोले तो ये ठीक नहीं है।
रविवार को शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें गुलाबराव कह रहे हैं कि जो 30 साल से विधायक रहे हैं उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आना चाहिए और सड़कों को देखना चाहिए। अगर सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी नहीं हुईं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
शिवसेना नेता के इस बयान के बाद महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद मंत्री पाटिल ने माफी मांग ली थी। वहीं पाटिल के बयान पर संजय राउत ने भी सफाई दी। उन्होंने कहा इस तरह की तुलना पहले भी हो चुकी है। यह हेमा मालिनी के लिए सम्मान की बात है। इसलिए इसे नकारात्मक रूप से न देखें।