img

UP: सीएम योगी का पीलीभीत दौरा कल, जिले को देंगे करोड़ों की सौगात, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

img

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 30 दिसंबर को जन विश्वास रैली के जरिए जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें सीएम योगी कल 3 बजे पीलीभीत के ड्रमंड कॉलेज ग्राउंड में पहुंचकर संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीलीभीत को कई करोड़ की सौगात भी देंगे।

आपको बता दें सुबे के मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज सहित तमाम शिलान्यास भी करेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई सेंध मारी ना हो सके। फिलहाल मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलग मोड़ पर है।

बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों खमीर फैक्ट्री का शिलान्यास कराने की तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों सदर विधायक संजय सिंह गंगवार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद ऐसे ही संकेत दिए थे।

Related News