लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां प्रत्याशी चयन पर ज्यादा जोर दे रही हैं। बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 150 से ज्यादा नामों पर मुहर लग चुकी है और सिर्फ उनका सार्वजनिक ऐलान होना बाकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा की सीटों पर भी सहमति बनती दिख रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से लड़ाने की तैयारी है। केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से उतारा जा सकता है। यह उनकी पारंपरिक सीट रही है। केशव प्रसाद मौर्य के अलावा दिनेश शर्मा को लखनऊ की तीन में से किसी एक सीट से उतारने की तैयारी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक एक तरफ भाजपा सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से उतारकर हिंदुत्व को धार देना चाहती है। इसके अलावा दिनेश शर्मा को ब्राह्मण चेहरे और केशव प्रसाद मौर्य को ओबीसी फेस के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयारी है।
बीते दो दिनों तक दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश संगठन और केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या और दिनेश शर्मा मौजूद रहे। संगठन की तरफ से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वंत्रदेव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे। नड्डा और शाह ने मिशन यूपी को लेकर महामंथन किया। यूपी में बदली हुई राजनीतिक हवा में अब बीजेपी का क्या स्टैंड होगा इसकी भी तस्वीर जल्द साफ हो जाएगी। दिल्ली दरबार में मंथन करने गये कई नेता लखनऊ लौट आए हैं। जल्दी ही भाजपा भी अपने पहले चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी।