img

UP Election 2022: CM योगी ने लखनऊ से 403 रथों को किया रवाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, स्वतंत्र देव रहे मौजूद

img

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। उत्तर प्रदेश भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं के लिए लखनऊ से 403 रथों को हरी झंडी दिखाई है। सीएम योगी ने कहा कि प्रचार रथ अभियान के शुभारंभ के मौके पर इंद्रदेव भी अपनी कृपा बरसा रहे हैं। इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।

शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यालय से 403 प्रचार रथ को सभी विधानसभाओं के लिए रवाना किया है। ये सभी रथ भाजपा के कार्यकाल दौरान के कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे।

प्रचार रथ रवाना करने के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा जनता इस बार न गुंडाराज ना भ्रष्टाचार मांग रही है। इस बार जनता भाजपा सरकार मांग रही है। वहीं सीएम योगी ने कहा कि 2017 के यूपी से अपराधी पलायन कर रहे हैं। प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली लाने का हर प्रयास पांच साल में हुआ है। हमने सबका विकास किया लेकिन तुष्टिकरण के लिए कोई जगह नहीं है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।

Related News