शाहजहांपुर. शाहजहांपुर में बलिदान दिवस के कार्यक्रम में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
अजय लल्लू ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार उत्तर प्रदेश में फेल हो चुकी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहां की बुलडोजर चलाने वाली सरकार अजय मिश्रा के घर बुलडोजर क्यों नहीं चल पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार में गृह राज्य मंत्री का घर गिराने की हिम्मत है तो कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर बुलडोजर भेजने को तैयार है। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार बुलडोजर अपने विपक्षियों पर ही चलाती है।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच में नूरा कुश्ती चल रही है। बीजेपी सरकार चुनाव का पोलराइजेशन कर रही है। उत्तर प्रदेश में चाहे मीडिया हो या विपक्ष, जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उस पर कार्रवाई होती है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी और योगी को अपने मठ में वापस जाना होगा।