img

UP Election: गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, भगवा रंग से पटा बारह पत्थर मैदान

img

कासगंज. यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जनविश्वास यात्रा के जरिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में मथुरा से शुरू हो चुकी बीजेपी की जनविश्वास यात्रा कल यानि 26 दिसंबर को कासगंज पहुंचेगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, कल सुबह 11 बजे अमित शाह कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जनविश्वास यात्रा के पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर कासगंज में पार्टी कार्यकर्ता जुट गए हैं।

जिला प्रभारी ने कहा कि जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए। गृहमंत्री की सभा को लेकर बारह पत्थर मैदान पर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है।

आपको बता दें, कासगंज शहर के बारह पत्थर मैदान में गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिये शहर के बारह पत्थर मैदान को भगवा रंग में सजा दिया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के साथ कई केंद्रीय और राज्य मंत्री उपस्थित रहेंगे,वही इस यात्रा के माध्यम से वह पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे और वोटरों को लुभाने का काम करेंगे,साथ ही पिछले पांच वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किये गए विकास की उपलब्धियों को गिनाएंगे।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img